Posts

Showing posts from September, 2021

आख़िर क्यों होता है लिवर कैन्सर ? पहचानिये इसके दस प्रमुख लक्षण !!! Understanding Liver Cancer - Signs, Symptoms and Diagnosis !!

Image
लिवर कैन्सर क्या है ? लिवर कैन्सर लिवर कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि से उत्पन्न होने वाला रोग है। मानव शरीर अपनी आवश्यकता अनुसार ही नई कोशिकाओं का निर्माण करता है; जब लिवर के अंदर की कुछ कोशिकाओं का समूह अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगता है तो इस अवस्था को लिवर कैन्सर कहते हैं।  लिवर कैन्सर भारतवर्ष में सबसे तेज़ी से फैलने वाले कैन्सर की तरह उभर रहा है । कैन्सर के प्रति एक लाख मामलों में लिवर कैन्सर के ३-५ मामले होने का अनुमान है ।दुनिया भर में, किसी भी अन्य तरह के कैन्सर से होने वाली मौतों में लिवर कैन्सर तीसरा सबसे बड़ा कारण है। लिवर की हमारे शरीर में क्या भूमिका है? लिवर हमारे शरीर का एक अहम भाग है जो की शरीर में से विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। लिवर पित्त के उत्पादन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और वसा तथा भोजन के पाचन में भी मदद करता है।   लिवर में कैन्सर होने के मुख्य कारण क्या हैं ? हिपेटाईटिस B और C वाइरस इन्फ़ेक्शन  लम्बे समय तक भारी मात्रा में शराब का सेवन  डाईबीटीस, अत्यधिक मोटापा, थाईरॉइड की बीमारियाँ  कुछ प्रकार की अनुवांशिक बीमारियाँ जैसे हीमोक्रोमैटोसीस ल

कैसी होती है ज़िंदगी लिवर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के बाद ?

Image
लिवर ट्रांसप्लांट के बाद ज़िंदगी कैसी होगी ? किसी भी लिवर रेसिपीयंट का ठीक होना उसकी बीमारी की गम्भीरता पर निर्भर करता है। ऑपरेशन की सफलता इसपर भी निर्भर करती है की रोग का निदान किस स्टेज पर हुआ था। जिन मरीज़ों की बीमारी स्थिर थी और जो ऑपरेशन के पहले सक्रिय ज़िंदगी बिता रहे थे उनका ऑपरेशन सफल होने की संभावना उन मरीज़ों से ज़्यादा है जो ऑपरेशन के पहले आइ॰सी॰यू में भर्ती थे और बहुत बीमार थे। आमतौर पर लिवर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन का कुल सफलता दर ९०-९५ प्रतिशत है।  १) सिरोसिस के मरीज़ों के लिए लिवर ट्रांसप्लांट के बाद औसतन रिकवरी समय दो से तीन महीने का होता है। ज़्यादातर लोग तीन महीनों के भीतर अपने काम पर लौट जाते हैं और एक सामान्य ज़िंदगी जीने लगते हैं। बच्चे तीन महीने के बाद अपने स्कूल वापिस जा सकते हैं और पढ़ाई शुरू कर सकते हैं । २) ज़्यादातर मरीज़ ऑपरेशन के बाद ३-४ महीनों में कार चलाना शुरू कर सकते हैं । स्कूटर या मोटरसाइकल चलाना ६ महीनों में शुरू किया जा सकता है।  ३) ऑपरेशन के दो या तीन महीने बाद ट्रेन या प्लेन में सफ़र किया जा सकता है।  ४) मरीज़ जब भी अपने आपको स्वस्थ महसूस करता है तो वो

अगर कर रहें हैं लिवर ट्रांसप्लांट के लिए इंतज़ार, तो ध्यान रखें इन दस बातों का !!!!

Image
  लिवर ट्रांसप्लांट के लिए इंतज़ार करते समय ध्यान देने योग्य बातें - जिन मरीज़ों का नाम ब्रेन-डैड डोनर से मिलने वाले लिवर की प्रतीक्षा सूची (कैडेवरिक वेटिंग लिस्ट) में रखा गया है, उन लोगों के लिए ऑपरेशन का इंतज़ार करते समय अपनी ट्रांसप्लांट टीम के साथ नियमित फ़ॉलोअप रखना अनिवार्य है । कुछ ख़ास बातों पर ध्यान अवश्य देना चाहिए : १) अपने घर और आस पास की जगह को साफ़ सुथरा रखें। २) जितना बन पड़ता है, उतना व्यायाम करें, टहलें और सक्रिय बने रहें । ऐसा करने से ऑपरेशन के बाद आपकी जल्दी रिकवरी की सम्भावना बढ़ जाती है।  ३) ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के पहले सभी मरीज़ों को लाइव टीके (लसिकरण) लगवाना अनिवार्य है।  ४) सिरोसिस के सभी मरीज़ों को अपने खाने में नमक की मात्रा सीमित करना बेहद ज़रूरी है । दिन भर में १-२ ग्राम से ज़्यादा नमक नहीं खाना चाहिए। ५) सही समय पर हल्का और पौष्टिक भोजन लेना ज़रूरी है। अगर आप एक बार में ज़्यादा खाना नहीं खा पा रहे हैं तो थोड़ी-थोड़ी देर में खाएँ। इस बारे में ज़्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ट्रांसप्लांट डाइटीशीयन से सम्पर्क कर सकते हैं।  ६) दिन भर में एक से डेढ़ लीटर स

What to know about Live Related Liver Transplant (LDLT) ?

Image
Who can be a living liver donor ?  A living liver donor should meet the following criteria : 1) Compatible blood group with the recipient  2) Age group : 18-55 years  3) The donor must be a family member of the patient - 1) First degree family member - Eg wife, husband, mother, father, brother, sister, son, daughter, grandfather, grandmother or 2) Second degree family member -Eg niece, nephew 4) He should not be overweight or obese  5) The person must donate of his/ her own free will What are the advantages of Live related liver transplant (LDLT) over Deceased donor liver transplantation (DDLT) ? 1) Decreased waiting time for the recipient  2) Planned surgery - can be scheduled on a convenient day and time  3)Living donors usually go through a thorough health evaluation - this translates to good post-transplant outcomes in the recipient and quick recovery time for the donor. 4)Live liver transplant between immediate family members may provide better histocompatibility matching leading

क्या सिरोसिस का इलाज़ सम्भव है ? किन मरीज़ों को लिवर ट्रांसप्लांट की आवश्यक्ता होगी ?

Image
Can Cirrhosis be treated ?  Cirrhosis is an irreversible and progressive disease. There is currently no treatment for cirrhosis.  Regular treatment is based only on giving symptomatic relief to the patient. This includes medicines for acidity, limb swelling, abdominal fluid, multivitamins and control of upper g-i bleeding . However, none of these medicines can cure cirrhosis or stop its progression.  Liver transplant is universally the standard of care for treatment of End-stage liver disease (Cirrhosis).  How do doctors assess the severity of cirrhosis ?  There are several scoring systems that can be used for the assessment of severity of cirrhosis. These include the CTP (Child-Pugh-Turcotte) score and the Model For End Stage Liver Disease (MELD) score. Patients with early liver disease have minimal symptoms, low scores and they don’t need a transplant. Patients with advanced disease have severe symptoms, high scores and need early transplant. Patients who have secondary effects of li

आइऐ जानते हैं लिवर सिरोसिस के बारे में : बीमारी के मुख्य लक्षण और निदान

Image
  #liver #healthyliver #liverblog #liverchat  # drrahulsaxena # livertransplant  #livertransplanthospital  #livertransplantcenter  #bestlivertransplantsurgeon   #livertransplantindia  #centralindialiverinstitute   #livertransplantnagpur   For more information please visit our website www.livertransplantindia.info  Follow us on facebook @ Dr Rahul Saxena /  Instagram @dr.rahul.saxena