आख़िर क्यों होता है लिवर कैन्सर ? पहचानिये इसके दस प्रमुख लक्षण !!! Understanding Liver Cancer - Signs, Symptoms and Diagnosis !!
लिवर कैन्सर क्या है ?
लिवर कैन्सर लिवर कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि से उत्पन्न होने वाला रोग है। मानव शरीर अपनी आवश्यकता अनुसार ही नई कोशिकाओं का निर्माण करता है; जब लिवर के अंदर की कुछ कोशिकाओं का समूह अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगता है तो इस अवस्था को लिवर कैन्सर कहते हैं।
लिवर कैन्सर भारतवर्ष में सबसे तेज़ी से फैलने वाले कैन्सर की तरह उभर रहा है । कैन्सर के प्रति एक लाख मामलों में लिवर कैन्सर के ३-५ मामले होने का अनुमान है ।दुनिया भर में, किसी भी अन्य तरह के कैन्सर से होने वाली मौतों में लिवर कैन्सर तीसरा सबसे बड़ा कारण है।
लिवर की हमारे शरीर में क्या भूमिका है?लिवर हमारे शरीर का एक अहम भाग है जो की शरीर में से विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। लिवर पित्त के उत्पादन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और वसा तथा भोजन के पाचन में भी मदद करता है।
लिवर में कैन्सर होने के मुख्य कारण क्या हैं ?
- हिपेटाईटिस B और C वाइरस इन्फ़ेक्शन
- लम्बे समय तक भारी मात्रा में शराब का सेवन
- डाईबीटीस, अत्यधिक मोटापा, थाईरॉइड की बीमारियाँ
- कुछ प्रकार की अनुवांशिक बीमारियाँ जैसे हीमोक्रोमैटोसीस
ज़्यादातर लिवर कैन्सर के रोगियों में शुरुआती चरण में कुछ ख़ास लक्षण नहीं दिखते, लेकिन जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती जाती है वैसे-वैसे लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं। इसमें से कुछ प्रमुख लक्षण इस प्रकार से हैं :
- अप्रत्याशित वजन में कमी
- भूख कम लगना
- जल्दी थकान होना / सामान्य काम करते हुए ऊर्जा का कम होना
- पेट के दायीं तरफ़ ऊपरी हिस्से में दर्द
- मितली और उल्टी
- पेट का फूलना
- पेट में पानी का जमा होना
- त्वचा व आँखों का रंग पीला होना
- अन्य लक्षण जैसे बुख़ार आना / किसी भी प्रकार की असामान्य ब्लीडिंग
लिवर कैन्सर के बारे में पता कैसा चलेगा ? लिवर कैन्सर के निदान में निम्नलिखित प्रक्रियाएँ शामिल हैं :
- शारीरिक जाँच और मेडिकल हिस्ट्री
- लिवर फ़ंक्शन टेस्ट (रक्त की जाँच)
- कैन्सर के स्पेशल टेस्ट (ऐ॰ऐफ॰पी)
- पेट की सोनोग्राफ़ी/ सी॰टी॰स्कैन / एम॰आर॰आई स्कैन
- लिवर बायोप्सि
- हिपेटाईटिस B और C का सही इलाज़ करवाएँ : हिपेटाईटिस B की बीमारी के लिए अच्छे टीके उपलब्ध हैं जबकि हिपेटाईटिस C के इलाज़ के लिए अच्छी दवाइयाँ मौजूद हैं।
- यौन सम्बंध सम्भालकर बनाएँ : किसी भी यौन पार्ट्नर की स्वास्थ्य स्थिति जाने बिना यौन सम्बंध ना बनाएँ और हर बार कंडोम का इस्तेमाल करें।
- शराब और धूम्रपान के सेवन पर रोक लगाएँ ।
- खान - पान पर ध्यान दें : पौष्टिक खाना खाएँ । ज़्यादा फ़ाइबर/ कम वसा वाला खाना, हरी सब्ज़ियाँ, फ़ल और साबुत अनाज खाएँ। अपने आहार में अधिक मात्रा में विटामिन E को शामिल करें।
- स्वस्थ जीवनशैली बिताएँ । चुस्त-दुरुस्त और सक्रीय रहना बेहद ज़रूरी है।
- लिवर कैन्सर के लिए ज़िम्मेदार बीमारियों का सही समय पर निदान और इलाज़ करवाएँ ।
Comments
Post a Comment