अगर कर रहें हैं लिवर ट्रांसप्लांट के लिए इंतज़ार, तो ध्यान रखें इन दस बातों का !!!!
लिवर ट्रांसप्लांट के लिए इंतज़ार करते समय ध्यान देने योग्य बातें -
जिन मरीज़ों का नाम ब्रेन-डैड डोनर से मिलने वाले लिवर की प्रतीक्षा सूची (कैडेवरिक वेटिंग लिस्ट) में रखा गया है, उन लोगों के लिए ऑपरेशन का इंतज़ार करते समय अपनी ट्रांसप्लांट टीम के साथ नियमित फ़ॉलोअप रखना अनिवार्य है । कुछ ख़ास बातों पर ध्यान अवश्य देना चाहिए :
१) अपने घर और आस पास की जगह को साफ़ सुथरा रखें।
२) जितना बन पड़ता है, उतना व्यायाम करें, टहलें और सक्रिय बने रहें । ऐसा करने से ऑपरेशन के बाद आपकी जल्दी रिकवरी की सम्भावना बढ़ जाती है।
३) ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के पहले सभी मरीज़ों को लाइव टीके (लसिकरण) लगवाना अनिवार्य है।
४) सिरोसिस के सभी मरीज़ों को अपने खाने में नमक की मात्रा सीमित करना बेहद ज़रूरी है । दिन भर में १-२ ग्राम से ज़्यादा नमक नहीं खाना चाहिए।
५) सही समय पर हल्का और पौष्टिक भोजन लेना ज़रूरी है। अगर आप एक बार में ज़्यादा खाना नहीं खा पा रहे हैं तो थोड़ी-थोड़ी देर में खाएँ। इस बारे में ज़्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ट्रांसप्लांट डाइटीशीयन से सम्पर्क कर सकते हैं।
६) दिन भर में एक से डेढ़ लीटर से ज़्यादा तरल पेय (जैसे चाय, कॉफ़ी, जूस और पानी) नहीं पीना चाहिए।
७) आपकी ट्रांसप्लांट टीम द्वारा आपको जो भी दवाइयाँ दी गयी हैं, उनके अलावा अन्य किसी भी तरह की दवायें (जैसे दर्द या नींद की दवायें, होमियोपैथिक / आयुर्वेदिक दवाइयाँ) ना लें । ऐसा करने से बीमारी के बढ़ने और अचानक ही लिवर फेल होने की संभावना बन सकती है।
८) ट्रांसप्लांट के पहले शराब का सेवन पूरी तरह से बंद करना होगा। ऑपरेशन के पहले सिगरेट, बीड़ी और तम्बाकू भी छोड़ने की कोशिश करनी चाहिए।
९) मरीज़ के स्वास्थ्य में अचानक कोई भी परिवर्तन आने पर (जैसे खून की उल्टी, काली संडास, ज़्यादा नींद, व्यवहार में परिवर्तन, वजन बढ़ना, हाथ -पैरों में सूजन, पेट में अचानक दर्द, बुख़ार, उल्टी या दस्त) अपनी ट्रांसप्लांट टीम से तुरंत सम्पर्क करें।
१०) मरीज़ों को अपनी ट्रांसप्लांट टीम के डॉक्टरों के फ़ोन नम्बर हमेशा अपने पास रखने चाहिए ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में उनसे सम्पर्क किया जा सके।
#लिवर #liver #liverhealth #liverblog
#livertransplant
#livingdonorlivertransplant #LDLT
#deceaseddonorlivertransplant #DDLT
#livertransplantsurgeon
#livertransplantindia
#livertransplantnagpur
#centralindialiverinstitute
#drrahulsaxena
For more information on liver diseases and liver transplantation, please visit our website https://www.livertransplantindia.info
लिवर ट्रांसप्लांट के बारे में अधिक जानकारी (हिंदी भाषा में) प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.livertransplantindia.info/hindi पर जाएँ।
Follow us : Facebook @Dr. Rahul Saxena / Instagram @dr.rahul.saxena
Contact us : +91-97 0040 0040 Whatsapp : +91-9822473725
Comments
Post a Comment