आख़िर क्यों होता है लिवर कैन्सर ? पहचानिये इसके दस प्रमुख लक्षण !!! Understanding Liver Cancer - Signs, Symptoms and Diagnosis !!
लिवर कैन्सर क्या है ? लिवर कैन्सर लिवर कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि से उत्पन्न होने वाला रोग है। मानव शरीर अपनी आवश्यकता अनुसार ही नई कोशिकाओं का निर्माण करता है; जब लिवर के अंदर की कुछ कोशिकाओं का समूह अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगता है तो इस अवस्था को लिवर कैन्सर कहते हैं। लिवर कैन्सर भारतवर्ष में सबसे तेज़ी से फैलने वाले कैन्सर की तरह उभर रहा है । कैन्सर के प्रति एक लाख मामलों में लिवर कैन्सर के ३-५ मामले होने का अनुमान है ।दुनिया भर में, किसी भी अन्य तरह के कैन्सर से होने वाली मौतों में लिवर कैन्सर तीसरा सबसे बड़ा कारण है। लिवर की हमारे शरीर में क्या भूमिका है? लिवर हमारे शरीर का एक अहम भाग है जो की शरीर में से विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। लिवर पित्त के उत्पादन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और वसा तथा भोजन के पाचन में भी मदद करता है। लिवर में कैन्सर होने के मुख्य कारण क्या हैं ? हिपेटाईटिस B और C वाइरस इन्फ़ेक्शन लम्बे समय तक भारी मात्रा में शराब का सेवन डाईबीटीस, अत्यधिक मोटापा, थाईरॉइड की बीमारियाँ कुछ प्रकार की अनुवांशिक बीम...